Mon Oct 21 2024 17:37:06 GMT+0530 (India Standard Time)

This commit is contained in:
Vachaa 2024-10-21 17:37:06 +05:30
parent 22cb7e9053
commit 64fbe0084b
3 changed files with 5 additions and 3 deletions

View File

@ -1,2 +1 @@
24 जो कुछ तुम ने आरम्भ से सुना है वही तुम में बना रहे; जो तुम ने आरम्भ से सुना है, यदि वह तुम में बना रहे, तो तुम भी पुत्र में, और पिता में बने रहोगे। \v 24 जो कुछ तुम ने आरम्भ से सुना है वही तुम में बना रहे; जो तुम ने आरम्भ से सुना है, यदि वह तुम में बना रहे, तो तुम भी पुत्र में, और पिता में बने रहोगे। \p \v 25 और जिसकी उसने हम से प्रतिज्ञा की वह अनन्त जीवन है। \p \v 26 मैंने ये बातें तुम्हें उनके विषय में लिखी हैं, जो तुम्हें भरमाते हैं।
25 और जिसकी उसने हम से प्रतिज्ञा की वह अनन्त जीवन है। 26 मैंने ये बातें तुम्हें उनके विषय में लिखी हैं, जो तुम्हें भरमाते हैं।

1
02/27.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 27 और तुम्हारा वह अभिषेक, जो उसकी ओर से किया गया, तुम में बना रहता है; और तुम्हें इसका प्रयोजन नहीं, कि कोई तुम्हें सिखाए, वरन् जैसे वह अभिषेक जो उसकी ओर से किया गया तुम्हें सब बातें सिखाता है, और यह सच्चा है, और झूठा नहीं और जैसा उसने तुम्हें सिखाया है वैसे ही तुम उसमें बने रहते हो। (यूह. 14:26) \p \v 28 और अब, हे बालकों, उसमें बने रहो*; कि जब वह प्रगट हो, तो हमें साहस हो, और हम उसके आने पर उसके सामने लज्जित न हों। \v 29 यदि तुम जानते हो, कि वह धर्मी है, तो यह भी जानते हो, कि जो कोई धार्मिकता का काम करता है, वह उससे जन्मा है।

View File

@ -47,6 +47,8 @@
"02-15", "02-15",
"02-18", "02-18",
"02-20", "02-20",
"02-22" "02-22",
"02-24",
"02-27"
] ]
} }